समस्तीपुर। स्थानीय जंक्शन के अनारक्षित टिकट केंद्र पर बुधवार को एक यात्री से बुकिंग क्लर्क ने टिकट पर अंकित मूल्य से अधिक वसूल कर लिया। इस पर आपत्ति व्यक्त करने पर बुकिंग क्लर्क ने यात्री से गाली-गलौज भी की। यात्री ने भी बुकिंग क्लर्क द्वारा दुर्व्यवहार करने पर आक्रोशित होकर जमकर हंगामा किया। इसके उपरांत स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार से शिकायत की। साथ ही शिकायत पंजी में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, मामले की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने भी आरपीएफ अधिकारी व बल सदस्यों को भेज कर मामले की जांच की।
सरायरंजन थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर टाड़ा गांव निवासी मो. सोहैल अहमद बुधवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे अनारक्षित टिकट केंद्र के काउंटर संख्या 4 से टिकट लिया। यात्री बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का टिकट लिया। टिकट पर 295 रुपये अंकित था। इसके बाद भी क्लर्क ने 300 रुपये ले लिया। इस पर आपत्ति व्यक्त करने पर भी कर्मी ने पांच रुपये वापस नहीं किए। कर्मी ने कहा कि सुपर चार्ज अलग से लगता है। इसके बाद यात्री के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पूर्व ही ट्रेन परिचालित हो गई। यात्री पुन: उक्त काउंटर पर पहुंच कर टिकट कैंसिल कराया। इस दौरान वापसी चार्ज के रूप में यात्री से 40 रुपये की कटौती कर ली गई। जबकि, इसमें 30 रुपये की कटौती करनी थी। पीड़ित यात्री ने कर्मी द्वारा लिए जा रहे अधिक मूल्य पर विरोध किया। जिस पर कर्मी उल्टे यात्री के साथ गाली गलौज करने लगा।