समस्तीपुर/दलसिंहसराय : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व मत्री शहनवाज हुसैन ने कहा है कि राज्य एवं केन्द्र सरकार दलसिंहसराय के विकास के लिये पूरी तरह तत्पर है. जनहित में विकास के लिए जो भी योजनाएं बनायी गयी हैं. उन सभी को हर हाल में पूरा किया जायेगा.
हुसैन आज बेगूसराय के सिमरिया घाट पर लगे कुंभ मेले में जाने के दौरान थोड़ी देर दलसिंहसराय में रूकने पर उक्त बातों की जानकारी दी. बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सामंत कुमार चौधरी के आवास पर थोड़ी देर के लिए वे पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका काफी गर्मजोशी से स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि समस्तीपुर उनका गृह जिला है और उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से उनका गहरा नाता भी रहा है. उन्होंने कहा कि उनके सभी साथी जो राज्य एवं केन्द्र में मंत्री हैं. वे सभी दलसिंहसराय के विकास के लिए हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं. हुसैन के मुताबिक दलसिंहसराय से गुजरने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 को जल्द ही राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 से मिला दिया जायेगा.
इतना ही नहीं, उन्होंने यहां के लोगों को यह भी आश्वासन दिया है कि रेलवे गुमटी संख्या 32 पर जल्द ही फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण तो कराया ही जायेगा. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर भी पुल का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इन सभी योजनाओं पर मंथन चल रहा है. जल्द ही कार्य का शुभारंभ किया जायेगा. इस अवसर पर मो. नवाब से बीजेपी के सदस्यता ग्रहण की. मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह के अलावा नगर अध्यक्ष शंभू प्रसाद साह, सरोज चौधरी, सुजय पांडे, राजकुमार शर्मा, सत्यवंत चौधरी आदि प्रमुख नेताओं के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.