लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पांच फैसलों को मंजूरी प्रदान की गई। इनमें सबसे अहम है लोकभवन में सोशल मीडिया निगरानी सेल की स्थापना, ताकि सोशल मीडिया पर नकेल कसा जा सके।
लखनऊ के लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के 13 मंडलों में कमर्शियल कोर्ट खोलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सहायता से राजधानी लखनऊ के लोकभवन में इस सोशल मीडिया हब की स्थापना की जाएगी।
इसके अलावा जिन प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिली, उनमें आरा मशीन उद्योग से जुड़े प्रस्ताव और इलाहाबाद के खमरिया में काला हिरण संरक्षित क्षेत्र के प्रस्ताव को मंजूरी मिलना अहम है।