समस्तीपुर। ताजपुर थाने के गुनाई बसही निवासी एक युवक को समस्तीपुर से ढ़ाई माह पूर्व अपहरण कर लिया गया था। अपहृत युवक को घटहो पुलिस ने मंगलवार की सुबह लगमा चौर से बरामद किया। अपहृत युवक की पहचान गुनाई बसही निवासी बसंत सहनी के पुत्र राजीव सहनी के रूप में की गयी है।
उक्त युवक के अपहरण के मामले में कांड संख्या 249/17 ताजपुर थाना में दर्ज है। जानकारी के अनुसार घटहो ओपी के एएसआइ विनय कुमार को सूचना मिली कि मुसापुर पंचायत के लगमा चौर में हांथ पैर बंधा एक युवक पड़ा है। ग्रामीणों के द्वारा उसको बंधनमुक्त किया गया। घटना की सूचना पर पहुंचे एएसआइ विनय कुमार ने उसे अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के क्रम पता चला कि वह ताजपुर थाने के गुनाई बसही निवासी बसंत सहनी का पुत्र राजीव सहनी है।
उसने बताया कि 16 अगस्त को वह अपनी चाची की बिदागरी कराने समस्तीपुर गया था। 17 अक्टूबर को चाची के मायके से पिस्तौल के बल पर कतिपय लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था। अपहृत युवक के परिजनों ने इसकी शिकायत ताजपुर थाने में दर्ज करायी थी। पुलिस के बढ़ते दबिश के बाद अपहणर्ताओं ने घटहो ओपी क्षेत्र के लगमा चौर में उक्त युवक का हाथ पैर बांध कर छोड़ दिया था। जिसे पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद उक्त युवक को ताजपुर थाना के हवाले कर दिया गया।