समस्तीपुर : समस्तीपुर में ताजपुर थाना क्षेत्र में हुए व्यवसायी हत्याकांड के विरोध में जन अधिकार पार्टी ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. समस्तीपुर जिले के ताजपुर में हुए दवा कारोबारी जनार्दन ठाकुर की हत्या के विरोध में पप्पू यादव भी सड़क पर उतरे.
ताजपुर थाना क्षेत्र में चिकित्सक की गोली मार कर हत्या किये जाने के विरोध में जन अधिकारी पार्टी का जमकर आंदोलन चला. पप्पू यादव ने खुद इस आन्दोलन का नेतृत्व किया. बड़ी सख्या में समर्थकों के साथ पप्पू यादव ने समस्तीपुर बंद कराया. सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर के ओवरब्रिज को जाम कर दिया. इससे समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर आवागमन बाधित हो गया.
उन्होंने 20 अक्टूबर को हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा में गोली के शिकार जितेंद्र के हत्या मामले की जांच और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जन अधिकार पार्टी के द्वारा समस्तीपुर बन्द का ताजपुर में व्यापक असर देखने को मिला.
सांसद पप्पू यादव समस्तीपुर के बाद ताजपुर पहुंचे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ बाजार में प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेवाजी की. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या NH28 पर यातायात पूरी तरह से ठप्प रहा. बाजार भी स्वतः पूरी तरह बंद रहे.
उन्होंने सरकार के खिलाफ भी जमकर आग उगला. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने को लेकर सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा सकी है. सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि ‘चिकित्सक के परिजनों को अब तक क्यों न्याय नहीं मिला. मुख्यमंत्री घटना की सीबीआई जांच कराएं. इंसानियत और मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन आज के नेता हैं. ये सबसे खतरनाक हैं. इनके खिलाफ युद्ध की जरूरत है. इसीलिए सड़क पर उतरना पड़ा.’
उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को पटना में ‘रोजगार नहीं, तो सरकार नहीं’, ‘अपराधमुक्त समाज नहीं, तो सरकार नहीं’, ‘न्याय नहीं, तो सरकार नहीं’ आंदोलन किया जायेगा. पूरे सूबे के युवाओं को राजधानी पहुंचने की बात कहते हुए कहा कि 13 तारीख को ही महाभारत के शंखनाद की शुरुआत करेंगे. प्रदेश में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर खूब बरसे. उन्होंने कहा कि सूबे में शराब को लेकर हुई मौतों की जवाबदेही जिलाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर क्यों नहीं तय की जाती. साथ ही कहा कि शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री पूरी तरह से सफल हुए नहीं और दहेज प्रथा के खिलाफ भी अभियान शुरू कर नयी मार्केटिंग में लग गये हैं.
व्यवसायी हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे सांसद पप्पू यादव
व्यवसायी हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे सांसद पप्पू यादवज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇👇👇👇
Posted by Samastipur Now on Sunday, October 29, 2017