वाइफ नहीं, बनें हसबैंड की गर्लफ्रेंड

0 172
Above Post Campaign

शादी के बाद जिम्मेदारियों के साथ relationship में अपेक्षाएं भी बढ़ जाती है,और इन्ही के कारण वैवाहिक जीवन को आगे बढ़ाना मुश्किल लगने लगता है। महिलाओं पर ये भार और बढ़ जाता है,क्युकी उन्हें शादी के बाद हर कदम पर खुदको prove करना पड़ता है,best बहू से लेकर बेस्ट wife तक,और इतने रिश्तों और जिम्मेदारियों के दबाव के चलते ही महिलाये पति की नजर में best wife नहीं बन पाती। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखा जाये तो ये राह भी आसान हो सकती है।

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2
  • घर के साथ साथ पति को भी पूरा time दे,जब कभी ऐसा ना कर पाए तो अपने husband को ही उन events में शामिल करने की कोशिश करे जिनके कारण आप अपने पति को अलग से समय नहीं दे पा रही हैं,और ऐसी परिस्थितियों में दबाव में आने की जगह अपने पति को समझाए कि क्या जरुरी है,और आप कैसे manage करने वाली है।
  • Husband को friend की तरह treat करे,इससे bonding के साथ विश्वास भी बनने लगेगा,और explanation की जरूरत भी नहीं लगेगी। इसलिए ज्यादा से ज्यादा साथ travel करे,नयी जगह देखे,adventure पसन्द हो तो वो करे,पसन्द की books share करे,एक दूसरे की पसन्द की movies साथ देखे,कुछ भी ऐसा करते रहे जो की आप अपनी friends के साथ करना पसंद करती है।
  • कभी भी किसी और का गुस्सा या frustration का असर अपने relationship पर ना पड़ने दे। अपने office की कोई problem हो या घर की, सभी बातें पति से share करने की आदत डालें,आप कितनी भी independent रही ही हों और सब कुछ खुद संभाल सकती हो अब से पति को भी अपनी समस्याओं को सुलझाने में शामिल करने की आदत डालें और जो बात नही संभले,उसमे husband की जरूर मदद ले,अकेले सब कुछ संभालने की कोशिश में खुदको husband से दूर ना करें।
  • जो भी expectation हो वो खुलकर बताये, बिना कुछ कहे किसी gift की या अपने मन की बात समझे जाने की अपेक्षा न करे।और ऐसी बातों को झगड़े का विषय तो कभी ना बनाये। साफ़ शब्दो में समझाने की आदत रखे जिससे कोई भी उम्मीद रिश्ते पर बोझ नहीं बनेगी।
  • अपने relationship के साथ husband के दूसरे रिश्तों और उनके दोस्तों का भी ध्यान रखे,और इसके लिए प्रयत्न करें कि husband से जुड़े सभी लोग खुश रहे और शादी के बाद आपके पति का रिश्ता किसी से भी ना कम हो नाही टूटे।
  • शादी के बाद भी अपने पति को एक space दे जिससे वो काम और future plans के बारे में कुछ सोच सके, dominatingly हर समय उनसे time, care और love की अपेक्षा ना रखे।
  • जब भी समय मिले तब husband के लिए कुछ अच्छा खाना पकाना या उनके लिए room decorate करने जैसे छोटे छोटे काम करे,और उन्हें स्पेशल feel कराने की कोशिश करे। घर को व्यवस्थित रखे,जिससे घर में Positivity रहेगी।
  • Husband के काम में दख़ल ना दें, लेकिन यदि काम से ज्यादा परेशान दिखे तो बात कर समस्या जानने की कोशिश करे और सम्भव हो तो मदद भी करे। अपनी समस्याओं को कभी भी उस समय ना सुनाये जब वो पहले से परेशान लग रहे हो,इससे तनाव बढ़ेगा।
  • शादी के बाद खुद से बेपरवाह ना हों जाए, पहले जैसे ही अपने weight और beauty का ध्यान रखे,और husband को week में कम से कम एक बार date पर चलने के लिए प्रेरित करे
  • Adjust करने की आदत डालें,और शिकायतों की संख्या कम से कम रखे,इससे धीमे धीमे खुद ही पति की नजर में बेस्ट wife बनने लगेगीBest पत्नी बनना कोई award जीतने जैसा नही है,कोशिश ये होनी चाहिए की आपकी जगह आपके पति के दिल और जीवन में हो,आप उनके जीवन में महत्वपूर्ण हो,और वो आपकी उतनी ही care करें जितनी शादी से पहले करते थे,इसके लिए हर संभव प्रयास करे,और comparison, fighting औऱ jealousy को married life में जगह ना बनाने दे,इससे best wife बनना कही से भी मुश्किल और बोझ जैसा नहीं लगेगा।
Below Post Banner
After Tags Post Banner 2
After Tags Post Banner 1
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close