घंटे भर मेट्रो की लिफ्ट में फंसे रहे यात्री
नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो के बाराखंबा स्टेशन पर एक लिफ्ट के जाम होने के कारण तीन यात्री एक घंटे तक उसमें फंसे रहे लेकिन बाद में उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार ब्लू लाइन के स्टेशन बाराखम्बा रोड पर आज शाम पांच बजे भूतल से’कॉनकार्स लेवल’पर जाने वाली लिफ्ट के जाम होने के कारण तीन यात्री उसमें फंस गये।
लिफ्ट जाम होने के तुरंत बाद कर्मचारी हरकत में आ गये और बचाव दल को मौके पर बुलाया गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद अधेड़ उम, के तीनों यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि लिफ्ट में यह दिक्कत उसे ऊपर- नीचे ले जाने वाले लोहे के रस्से के कारण हुई। इस रस्से के अपनी जगह से हट जाने के कारण मोटर जाम हो गयी जिससे लिफ्ट अटक गयी।
जनरल मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) और रख रखाव मामलों के प्रभारी ने तुरंत लिफ्ट का दरवाजा खुलवाया जिससे यात्रियों को साफ हवा मिल सके। उन्हें पानी भी पिलाया गया। इस बीच किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन दल और अन्य संबंधित एजेन्सियों के कर्मचारियों को बुलाया गया और रस्से को काटकर लिफ्ट को चला तीनों यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।