दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों को बड़ी सौगात, मजेंटा लाइन हो रही है चालू
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। अब दिल्ली के बॉटेनिकल गार्डेन से कालका जी मंदिर तक मजेंटा मेट्रो लाइन का काम पूरा हो चुका है और बहुत जल्द ही इस रूट पर मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस लाइन पर अब निरक्षण का कार्य बहुत जल्द ही शुरू होने जा रहा है क्योंकि ट्राइल रन का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है।
दिल्ली मेट्रो की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि 12.64 किलोमीटर के इस सफर के लिए टेस्टिंग और ट्राइल की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब इस लाइन का कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी CMRS की ओर से हरी झंडी मिलना बाकी है, झंडी मिलते ही इस रूट को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।
DMRC की तरफ से जैसे ही चिट्ठी मिलती है इसके बाद CMRS इस लाइन पर जरूरी निरक्षण करना शुरू कर देगा। आपको बता दें कि इस लाइन पर पिछले साल अगस्त से ही ट्राइल रन शुरू कर दिया गया था। ये अच्छी बात रही कि CMRS ने निरक्षण में ज्यादा समय नहीं लिया है और इस लाइन को NOC मिलते ही मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि नबंबर के आखिरी तक इस रूट पर मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
अब सिर्फ जांच के दौरान मेट्रो की, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल, ट्रैक, लिफ्ट, स्क्रीन डोर और फायर सिस्टम की NOC लेनी होगी। DMRC के मुताबिक सिग्नल सिस्टम के आने से इस ट्रैक पर 90 और 100 सेकेंड के अंतराल पर मेट्रो चलेगी। साथ ही इस ट्रैक पर बिना ड्राइवर की मेट्रो का परिचाल होगा। शुरू में ट्राइल के तौर पर कुछ दिनों तक मेट्रो को ड्राइवर के द्वारा चलाया जाएगा बाद में ड्राइवर को हटा लिया जाएगा। इस लाइन के चालू होने से नोएडा की तरफ से दक्षिण दिल्ली की तरफ जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। अभी इस रूट पर जाने के लिए मेट्रो चेंज करना पड़ता है लेकिन इस लाइन के चालू होने के बाद लोगों को सुविधा के साथ-साथ समय की भी बचत होगी।