इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने रचा इतिहास, विराट कोहली को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम ने शतक बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन यूएई में श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही श्रंखला में अच्छा रहा है। पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम ने भी अपने प्रदर्शन से नया रिकॉर्ड कायम किया है। आईये जानते हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने टीम इंडिया के कप्तान और रन मशीन माने जा रहे विराट कोहली को शतकों की दौड़ में किस तरह पीछे छोड़ा।
सिर्फ 32 पारियों में बनाये इतने शतक
पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने दुबई में एक वनडे मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। इस मैच में बाबर ने अपने वनडे करियर का छठा शतक जड़ा। ये शतक लगाते ही उन्होंने एक खास कारनामे को अंजाम दे दिया। बाबर आजम ने अपना यह शतक सिर्फ 32 पारियों में जड़ दिया। इतनी तेजी से शतक बनाने के मामले में उनसे अब बस श्रीलंकाई बल्लेबाज उपुल तरंगा आगे हैं। उपुल तरंगा ने अपना छठा शतक महज 29 पारियों में लगाया था। वहीं बाबर आजम ने ये कारनाम 32 पारियों में किया है। द.अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने 35, जहीर अब्बास ने 36 और सईद अनवर और एरन फिंच ने 40-40 पारियों में 6 शतक पूरे किए थे।
कोहली ने खेली थी इतनी पारी
क्रिकेट की दुनिया में सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली ने 6 शतक बनाने के लिए 61 पारियां खेली थीं। वहीं पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने विराट के मुकाबले करीब करीब दोगुनी रफ्तार से अपने 6 वनडे शतक पूरे किए हैं। उन्हें क्रिकेट फैंस पाकिस्तान का विराट कोहली मानते हैं। 22 साल का ये बल्लेबाज 18 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा 886 रन बनाने वाले दुनिया का इकलौता बल्लेबाज है।