बेंगलुरु: केरल सोलर घोटाले में AICC के कर्नाटक प्रमुख केसी वेणुगोपाल का नाम सामने आया है। सोलर घोटाले में आरोपी सरिता नायर ने वेणुगोपाल के अलावा 2 और लोगों पर उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस की इस वजह से काफी थू-थू हो रही है। आपको बता दें कि कांग्रेस अगले विधानसभा चुनावों के लिए तैयार हो रही है, ऐसे में वेणुगोपाल का नाम इस तरह प्रकरण में आना पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
इस बीच BJP महिला मोर्चा के सदस्यों ने AICC के महासचिव वेणुगोपाल के खिलाफ गांधीनगर में गांधी मूर्ति के सामने प्रदर्शन किया। पूर्व DCM आर अशोक और अन्य नेता भी प्रदर्शनों में शामिल हुए। CM सिद्धारमैया कई बार कह चुके हैं कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों से मुक्त है लेकिन अब इस प्रकरण के सामने आने के बाद उनकी सरकार पर सवाल उठने लाजमी है।
बताया जा रहा है कि कई कांग्रेस नेता वेणुगोपाल को नैतिक आधार पर हटाने की मांग कर रहे हैं। नेता यह मांग भी कर रहे हैं कि किसी साफ-सुथरी छवि वाले इनसान को चुनाव प्रचार की कमान सौंप दी जाए।