पांच सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक
बिहार के समस्तीपुर में अपने बकाए वेतन सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा विभाग के जिला स्थापना कार्यालय पर बिहार नगर पंचायत प्रारम्भिक शिक्षक संघ के वैनर तले 7 शिक्षक आज से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.
अनशन पर बैठने वाले शिक्षकों ने बताया कि पिछले जनवरी और फरवरी महीने के वेतन का भुगतान विभाग के द्वारा अभी तक किया गया.
जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ रामचंद्र राय ने कहा कि कई बार अधिकारियों से लिखित शिकायत किया गया लेकिन आश्वासन के आलावा जिले के 18 सौ शिक्षक को अभी तक कुछ नहीं मिला. वहीं जो शिक्षक की मृत्यु हो गयी उनके आश्रितों को भी सरकार द्वारा घोषित मुआवजा राशि चार लाख रुपये अभी तक नहीं मिले. जब तक सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा आमरण अनशन जारी रहेगा.