नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश की विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तारीखों का ऐलान होते ही हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव आयोग ने कई बड़े बयान दिए हैं। वहीं आयोग ने गुजरात चुनावों का कोई जिक्र नहीं किया है।
डालें एक नजर ताजा अपडेट्स पर
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में फोटो वोटर आईडी कार्ड का प्रयो होगा। इसके साथ-साथ उन्होंने कई बदलाव भी किए हैं। जो सभी उम्मीदवारों के लिए पहली बार भरने जरूरी होंगे।
16 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी.
9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में वोट डाले जाएंगे.
18 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती
पोलिंग बूथ को लेकर दिया महत्वपूर्ण बयान
मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 7 हजार 5 सौ 21 पोलिंग स्टेशन हैं। सभी पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर होंगे और सभी जगहों पर वीवीपैट (VVPAT) का इस्तेमाल किया जाएगा। आयोग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में गुरुवार से आचार संहित लागू होगी है।
पहली बार होगा वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल
आयोग ने कहा कि पहली बार किसी राज्य चुनाव में पूरी तरह वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। हर उम्मीदवार चुनाव प्रचार में खर्च करीब 28 लाख तक धनराशि खर्च कर सकता है। हर चुनावी रैली की वीडियोग्राफी होगी।
जारी होगी नोटिस
ज्योति ने कहा कि मतदाता वीवीपैट से निकली पर्ची से उस उम्मीदवार के नाम का मिलान कर ले जिसको वोट दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हर उम्मीदवार को हर कॉलम भरने होंगे और ऐसा न करने पर नोटिस जारी किया जाएगा।