उत्पाद विभाग ने किया मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन
समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के अमसौर गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की देर रात देसी चुल्हाई शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. साथ ही शराब बनाने के उपक्रम तथा 115 लीटर जावा गुड़, 3 लीटर देशी शराब भी जब्त की है. छापामारी के दौरान एक महिला सहित चार कारोबारी को गिरफ्तार भी किया गया है. बताया गया है कि उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि अमसौर गांव में कुछ लोगों द्वारा चुल्हाई शराब बनाई जा रही है.
इसी सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक विपिन कुमार ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की तथा शराब सहित कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पकड़े गए कारोबारियों में अमसौर निवासी फकरू सहनी, संतोष सहनी, नन्हकी सहनी तथा संजू देवी शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने सिंघिया के रतनपुरा गांव से छत्तीस बोतल विदेशी शराब तथा एक बाइक जब्त की है.
बताया गया कि बीती रात बाइक पर शराब लादकर जा रहा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा करके पकड़ने की कोशिश की, लेकिन युवक बाइक छोड़कर कर भाग निकला. बाइक की जब जांच की गई तो उसमें से विदेशी शराब बरामद हुई. पुलिस बाइक मालिक की तलाश में जुटी है.