मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय पदाधिकारियों का दौरा संपन्न
समस्तीपुरः स्थानीय अग्रसेन भवन के प्रांगण में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय पदाधिकारियों ने संगठन को और भी सशक्त बनाने के उद्देश्य से हसनपुर रोड शाखा का दौरा किया. इसमें मंच के प्रांतीय अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री विकाश खंडेलिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष मंडल संगीता बाजोरिया, प्रांतीय पदाधिकारी प्रशांत खंडेलिया एवं प्रमोद जी केडिया के मंच के कार्यालय पहुंचने पर सभी लोगों का मिथिला की परम्परा के अनुसार पाग पहनाकर एवं माल्यार्पण करके स्वागत किया गया. बैठक में शाखा सदस्यों के बीच प्रांतीय अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर सभा की शुरूआत की.
प्रांतीय अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने सामाजिक सम्मान एवं आत्म सुरक्षा पर बल देते हुए सामाजिक कार्यों में सदस्यों को अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया. हसनपुर रोड शाखा की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए देवी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि स्थापना के 24 वर्षों के दौरान हसनपुर रोड शाखा ने 13 वर्षों तक सफल मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाकर लगभग 6000 लोगों को लाभ पहुंचाया है. इतना ही नहीं शाखा ने दो-दो बार कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण एवं पोलियो कैलिपर्स वितरण शिविर लगाकर 250 लोगों को अपने पैरों पर निर्भरता प्रदान की है. इतना ही नहीं यहां के संगठन से जुड़े लोगों ने अनवरत ऑक्सीजन सेवा प्रदान कर क्षेत्र की जनता को लाभान्वित करती आ रही है. रक्तदान शिविर के माध्यम से अपना खून देकर सैकड़ों लोंगों को नई जिंदगी प्रदान करने में भी यह शाखा कभी पीछे नहीं हटी.
सभा स्थल पर शाखाध्यक्ष संजय बजाज, शाखा उपाध्यक्ष सुभाष बरबरिया, सचिव विकास चांद, कोषाध्यक्ष नीरज बरबरिया, प्रांतीय पदाधिकारी मनोज गोयल, पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष देवी प्रसाद अग्रवाल एवं दीपचन्द बरबरिया, निवर्तमान अध्यक्ष रामनारायण अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप अग्रवाल, महेश चांद, राजीव ड्रोलिया, गौरीशंकर कानोडिया, आलोक बरबरिया, नीरज अग्रवाल, मनीष गोयल, सुमित गोयल, सौरभ ड्रोलिया महिला सदस्य सुनीता ड्रोलिया, सुमन स्वाईका, अंजू बरबरिया, ललिता बजाज, सुभम चांद, अंकित बरबरिया, बीरेंद्र अग्रवाल, गणेश कानोडिया, गौरव गोयल, शम्भू ड्रोलिया, सोनू कानोडिया एवं हरिकिशन बजाज आदि संगठन से जुड़े काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.