बीपीएल कार्डधारी बुजुर्ग को IT का नोटिस, तीन करोड़ का माँगा हिसाब
वैशाली : बिहार के वैशाली में एक बीपीएल कार्डधारी 70 साल के बुजुर्ग को इन्कम टैक्स ने 3 कड़ोर 37 लाख के लेन देन के मामले में नोटिस जारी किया है, नोटिस मिलने के बाद बुजुर्ग हैरान है कि उसने कभी किसी बैंक का मुंह तक नहीं देखा. ऐसे में करोड़ों का नोटिस आखिर आया कैसे? नोटबंदी के बाद उनके खाते में 3 करोड़ 37 लाख का लेन-देन हुआ है. बुजुर्ग का कहना है कि बैंक में कोई खाता खोला ही नहीं है. बैंक ने बुजुर्ग के खाते की जानकारी देने से इनकार कर दिया है.
आरटीआइ से खाते के सम्बन्ध में जानकारी मांगने पर बैंक ने किसान को कहा कि हम पर आरटीआई लागू नहीं होता है, हम जानकारी नहीं देंगे.
बिहार के वैशाली जिले के गोरौल थाने के रहने वाले विश्वनाथ चौरसिया के घर it का नोटिस आया था. नोटिस में विश्वनाथ चौरसिया के एक्सिस बैंक खाते से करोड़ों के लेन देन को लेकर जवाब माँगा गया था, रिटर्न फाइल करने को कहा गया है.
चौरसिया का कहा कि हम तो कभी बैंक नहीं गए और देखा भी नहीं कि बैंक कहां है. न हमने सिग्नेचर किया. फिर दुबारा बैंक से भी स्टाफ नोटिस लेकर आ गया तो फिर हमने आरटीआइ के अंतर्गत जवाब मांगा तो कहा कि हम बैंक है और हम आरटीआइ से बाहर हैं। एेसा कहकर हमें कोई जानकारी नहीं दी गई. उसके बाद हमने कोर्ट में बैंक के ऊपर केस किया है. उसके बाद विश्वनाथ चौरसिया ने जब इनकम टैक्स आफिस पहुंच जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि हाजीपुर स्थित एक्सिस बैंक के खाता संख्या 913020006867107 उनके नाम पर है जिसमें बीते 2 सालों में करोड़ों का लेन-देन हुआ है. हैरत की बात यह है कि बैंक ने विश्वनाथ चौरसिया को खाते के सम्बन्ध में जानकारी देने से मना कर दिया। हैरान परेशान इस बुजुर्ग ने बैंक को कानूनी नोटिस भेज खाते की जानकारी मांगी है.