शिक्षकों को सख्त निर्देश, तुरंत बनवाएं आधार वरना नहीं मिलेगा वेतन

0 158
Above Post Campaign

देहरादून। राज्य में शिक्षा महानिदेशक ने सभी शिक्षकों के लिए एक नया नियम जारी किया है। जिस भी शिक्षक के पास आधार कार्ड नहीं है उन्हें वेतन नहीं दिया जायेगा। ऐसे में अगर आपने भी अभी तक आधार नहीं बनवाया है तो तुरंत बनवा लें। महानिदेशक ने सभी शिक्षकों से आधार कार्ड का विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के सख्त निर्देश जारी किये हैं।

बता दें, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने सर्व शिक्षा अभियान के सभागार में निदेशालय, सर्व शिक्षा, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और एससीईआरटी के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों और छात्रों को अपने आधार से सम्बंधित शत प्रतिशत पूरा विवरण केंद्र की वेबसाइट/पोर्टल पर उपलोड करना होगा।

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2

सभी अधकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा की 15 नवंबर तक सभी शिक्षकों के आधार कार्ड का विवरण पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाना चाहिए। ऐसे में जिन शिक्षकों के पास आधार नहीं होगा उनका वेतन रोकने के कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से जिन चार योजनाओं में धनराशि प्राप्त नहीं हुई है उनमें 14वें वित्त आयोग में धनराशि की मांग के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एक नोट मुख्य सचिव के माध्यम से सीएम के समक्ष पेश किया जाएगा। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों, जिनका चिन्हीकरण सहायता उपकरण के लिए किया गया है उन्हें उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश उन्होंने सर्व शिक्षा के अपर परियोजना निदेशक को निर्देश दिए।

राज्य का जेंडर गैप राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बताते हुए कैप्टन आलोक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर सम्बंधित डाटा में कोई गलती है तो उस पर वर्कआउट करके डाटा को अपडेट कर लिया जाये। इसके अलावा स्टूडेंट डाटा बेस एमआइएस से संबंधित जिन 2411 स्कूलों की तरफ से डाटा फीड नहीं हुआ है उनके अधिकारी और प्रधानाध्यापकों पत्र के जरिये 30 अक्टूबर तक फीड करने के निर्देश दिए गए हैं।

Below Post Banner
After Tags Post Banner 1
After Tags Post Banner 2
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close