अनियंत्रित ट्रक ने तीन घरों को किया ध्वस्त, लाखों रुपये का सामान भी तहस-नहस
समस्तीपुर /रोसड़ा: बालू लदे एक अनियंत्रित ट्रक ने सोमवार की सुबह कोहराम मचा दिया. ट्रक की जबरदस्त ठोकर से तीन घर बुरी तरह से तहस-नहस हो गए. संयोगवश कोई व्यक्ति हताहत तो नहीं हुआ लेकिन लाखों रूपये की संपत्ति का नुकसान जरुर हो गया. यह घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के गायघाट गांव में घटित हुई है. मामले का निपटारा स्थानीय स्तर पर ही कर लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार रोसड़ा से शिवाजीनगर की ओर तेज गति से जा रहा एक ट्रक जिस पर बालू लदा हुआ था, अनियंत्रित होकर गायघाट गांव में सड़क किनारे बने घर में ही घुस गया. गति तेज होने के कारण देखते ही देखते उक्त ट्रक ने तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
संयोगवश इन तीनों घर के कुछ आदमी घर के आंगन में थे तो कुछ आदमी घर के बाहर थे. इसी वजह से घर के सभी लोग बाल-बाल बच गए. घटना के बाद चालक और खलासी ट्रक को छोड़ कर भाग निकलने में सफल रहे.
इस घटना में गांव के शिव कुमार चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी एवं रामाश्रय चौधरी का घर ध्वस्त हो गया है. इन सभी के घरों को काफी नुकसान पहुंचा है.
लाखों रूपये के सामान भी बर्बाद हो गए. पीड़ित परिवार वालों ने बताया कि क्षेत्र के गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप से स्थानीय स्तर पर ट्रक मालिक से समझौता हो गया है. उचित मुआवजा देने के आश्वासन के बाद ट्रक मालिक ट्रक को अपने साथ लेते चले गए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले ट्रक का मालिक भी आस-पास के क्षेत्र का ही था. जिस वजह से बगैर किसी विवाद के आपसी समझौता जल्द हो गया. थानाध्यक्ष मुनीर आलम ने इस घटना से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि इस घटना से संबंधित कोई आवेदन स्थानीय थाने में नहीं दिया गया है.