राहुल गाँधी ने की मांग, GST के अंदर लाया जाए डीजल और पेट्रोल
कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अधिक मुनाफाखोरी को रोकने के लिए पेट्रोल और डीजल को भी GST के तहत लाने की आज पुरजोर मांग की। राहुल का कहना है कि PM नरेन्द्र मोदी को नए कर सुधार को अगले चुनाव में लाभ के तौर पर कतई नहीं देखना चाहिए।
राहुल गाँधी ने ट्वीट किया, एक देश,सात कर , अनेक फार्म भरने और करदाता की कठोर शक्तियों में अब सुधार का वक्त है। इसे वाक्पटुता से परे बहुत ही अच्छा और सरल बनाएं। अनेक ट्वीट में उन्होंने यह कहा कि उम्मीद करता हूं कि मोदी ने आर्थिक गिरावट और GST गडबड़ी को लोगों की परेशानी को दूर करने के चश्मे से देखा होगा न कि अगले चुनाव में लाभ के तौर पर।
कांग्रेस नेता का कहना है कि अत्यधिक मुनाफाखोरी को रोकने के लिए पेट्रोल डीजल को भी GST के तहत लाने का होगा क्योंकि GOI अकेले 2,73,000 करोड़ रपए कमाती है।