समस्तीपुर। स्वच्छता अभियान लेकर हर स्तर पर सक्रियता बढ़ी है। आम लोग भी अब स्वच्छता के प्रति जागरूक होने लगे हैं। यह सब मीडिया एवं सामाजिक स्तर पर किए जा रहे प्रयास का प्रतिफल है। नीचे से लेकर उपर तक के अधिकारी प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। दलसिहंसराय के अनुमंडल पदाधिकारी हों या फिर अंचल अधिकारी सब कहीं न कहीं स्वच्छता अभियान को लेकर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक कर रहे हैं। पर इन अधिकारियों के कार्यालय परिसर को देखें तो स्वच्छता के प्रति ये कितने जागरूक हैं, यह स्पष्ट हो जाएगा। अनुमंडल कार्यालय परिसर एवं अंचल कार्यालय परिसर में गंदगी का अंबार लगा है। बजबजाती नालियां और उसके दुर्गंध से आस पास के लोग परेशान हैं। इतना ही नहीं अंचल कार्यालय के निकट हाल ही में एक बाइक कंपनी ने शिविर लगाया था। उसके द्वारा फैलायी गई गंदगी आज भी परिसर में बिखरी पड़ी है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि अंचल परिसर में मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के बोर्ड के नीचे भी कूड़े बिखर पड़े हैं। जिसकी सफाई नहीं कराई जा रही है। यह अनुमंडल एवं अंचल प्रशासन की स्वच्छता के दावे की पोल खोल रहा है।
बोले अधिकारी :
स्वच्छता का संबंध हमारे स्वास्थ्य से है। इसकी सफलता के लिए हर व्यक्ति के सहयोग की जरूरत है। वे कहते हैं कि लोगों का जब तक मानसिक बदलाव नहीं होगा, समाज में स्वच्छता फलीभूत नहीं हो पाएगी। अनुमंडल एवं अंचल कार्यालय परिसर की गंदगी की सफाई अविलंब कराई जाएगी।
विष्णुदेव मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, दल¨सहसराय।