बीएसएफ कैंप पर आतंकी हमला, टार्गेट था श्रीनगर एयरपोर्ट
श्रीनगर। श्रीनगर एयरपोर्ट के करीब स्थित बीएसएफ कैंप पर मंगलवार तड़के आतंकवादियों ने हमला कर दिया। 182वीं बटालियन को निशाना बनाकर किये गये इस हमले को आत्मघाती हमला बताया जा रहा है। हमले में तीन जवानों के जख्मी होने की खबर है, जबकि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। बाकी बचे आतंकी कैंपस के अंदर मौजूद एक बिल्डिंग में घुस गए हैं। इनकी संख्या 2 से 3 बताई जा रही है। सुरक्षा बलों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर श्रीनगर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। बताया जा रहा है कि आतंकियों का निशाना श्रीनगर एयरपोर्ट था।
पता चला है कि सुबह करीब 4.30 बजे आतंकवादियों ने बीएसएफ कैंप में घुसने की कोशिश की। तुरंत हरकत में आए जवानों ने आतंकवादियों पर जवाबी हमला किया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की है। सभी वाहनों और यात्रियों को एयरपोर्ट की तरफ जाने से रोक दिया गया है। एयरपोर्ट के कर्मचारियों को भी एयरपोर्ट नहीं जाने दिया जा रहा है। अगले आदेश तक सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। इलाके में स्थित कश्मीर वैली स्कूल भी आज नहीं खुलेगा।