समस्तीपुर / रोसड़ा : स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” का नारा बुलंद करते हुए रविवार को सफाई अभियान शहर में चलाया गया. जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी, वार्ड पार्षद, कार्यालय कर्मी समेत नगर पंचायत से जुड़े सभी लोगों ने हिस्सा लिया. अभियान का नेतृत्व कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने किया. कल तक सफाई का आदेश देने वाले ईओ के हाथ में झाड़ू देखना लोगों के लिए भी सुखद अनुभूति रही.
बता दें कि रविवार की अहले सुबह ही स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का नारा बुलंद करते नगर पंचायत कार्यालय से सफाई अभियान की शुरुआत की गई. अभियालन शहर के बड़ी दुर्गा स्थान चौक, अम्बेडकर चौक, सिनेमा चौक, महावीर चौक, ब्लॉक रोड, गुदरी रोड समेत कई मोहल्लों में जाकर वहां की सड़कों पर पड़े कूड़े-कचरे को हटाकर साफ़-सफाई की गई. नगर पंचायत के सौजन्य से चलाया गया ये सफाई अभियान लगभग आठ घंटे तक शहर में चलता रहा.
अभियान का नेतृत्व कर रहे कार्यपालक पदाधिकारी ने मौके पर कहा कि “स्वच्छता ही सेवा” अभियान कार्यक्रम के तहत साफ़—सफाई का काम करने के साथ-साथ इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने का भी प्रयास किया जा रहा है.
हर व्यक्ति को सेवा भाव से स्वच्छता को बदावा देने का कार्य करना चाहिए. स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है. इसके लिए सभी देशवासियों को जागृत होना होगा.
हर आदमी ये सोच ले कि अपने-अपने घरों के अलावा आस-पास की जगहों को भी स्वच्छ रखेंगे. साथ ही अन्य जगहों को गंदा नहीं करेंगे तो अतिशीघ्र ही स्वस्थ भारत का निर्माण संभव हो जाएगा. सफाई अभियान में उप मुख्य पार्षद अरुण कुमार , पूर्व मुख्य पार्षद सत्येन्द्र कुमार नायक ,पप्पू अंसारी ,मनोज पूर्वे ,रंजीत पंजियार , मुन्नी देवी , सुनीता देवी ,सोना देवी ,श्याम बाबू सिंह ,श्याम पटवा , लाला ठाकुर , सुरेश सहनी , मनीष कुमार रजक के अलावे नगर पंचायत के कई लोगों ने अपना सराहनीय योगदान दिया .