उत्तर कोरिया का दावा: ट्रंप ने छेड़ा युद्ध, हम भी देंगे करारा जवाब
उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी का उसी अंदाज में जवाब दिया है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग ने दावा किया कि ट्रंप ने युद्ध की घोषणा कर दी है. साथ ही योंग ने धमकी देते हुए कहा कि अपनी रक्षा के लिए अमेरिका का माकूल जवाब देने के लिए तैयार हैं.
योंग ने कहा कि अगर युद्ध जैसी स्थिति बनती है तो अपनी रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरतेंगे और करारा जवाब देंगे. योंग ने कहा, ‘पूरी दुनिया इस बात को याद रखे कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है.’
बता दें कि शनिवार को अमेरिकी सेना ने कोरियाई देश के पूर्वी तट के ऊपर बमवर्षक विमान उड़ाए थे. इसी के बाद योंग का धमकी भरा बयान आया है.
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की मुख्य प्रवक्ता डाना डब्ल्यू व्हाइट ने कहा था, यह अभियान अमेरिका के संकल्प को प्रदर्शित करने के लिए है और यह एक स्पष्ट संदेश है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास किसी भी खतरे से निपटने के लिए कई सैन्य विकल्प हैं.
उन्होंने बताया कि गुआम से यूएस एयरफोर्स बी-1बी लांसर बमवर्षक विमान ने जापान के ओकीनावा से एफ-15सी ईगल लड़ाकू विमान के साथ शनिवार को उत्तर कोरिया के पूर्वी जल क्षेत्र के ऊपर अंतरराष्ट्रीय वायु क्षेत्र में उड़ान भरी.
इससे पहले उत्तर कोरिया की एक समिति ने कई अंतर्राष्ट्रीय संसदों को एक खुला पत्र भेजकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के झगड़ालू रवैये की निंदा की थी. कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उत्तर कोरियाई संसद की विदेशी मामलों की समिति द्वारा पत्र रविवार को भेजा गया लेकिन यह नहीं बताया कि इसे किस-किस को भेजा गया है.
पत्र में ट्रंप द्वारा 19 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में की गई उस टिप्पणी की निंदा की गई थी, जिसमें उन्होंने उत्तर कोरिया को पूरी तरह तबाह करने की धमकी दी थी और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन को ‘रॉकेट मैन’ कहा था.
प्योंगयांग ने ट्रंप की इस टिप्पणी को ‘कोरियाई लोगों का असहनीय अपमान, उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा व वैश्विक शांति के लिए गंभीर खतरा’ बताया था. पत्र के मुताबिक, अगर ट्रंप सोचते हैं कि वह परमाणु शक्ति संपन्न उत्तर कोरिया को परमाणु युद्ध की धमकी देकर घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगे, तो यह उनका बहुत बड़ा गलत अनुमान और अज्ञानता है.