हरियाणा में भाजपा को झटका, निकाय चुनावों में मिली हार
गुरुग्राम। हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका लगा है, दरअसल रविवार को गुरुग्राम में हुए निकाय चुनावों में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। यहां की 35 सीटों में से महज 13 पर भाजपा को जीत मिली है, जबकि 21 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। वहीं एक सीट पर इनेलो उम्मीदवार ने जीत हासिल की।
हरियाणा सरकार ने किया निराश
बता दें कि हरियाणा की भाजपा सरकार वहां के लोगों पर अभी तक कोई विशेष प्रभाव नहीं छोड़ पायी है। वहीं कई विवादों में फंसकर सरकार अपनी छवि को नुकसान जरुर कर चुकी है। माना जा रहा है कि गुरुग्राम के निकाय चुनावों में भी पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है।
कैसी रही चुनाव की स्थिति
इन चुनावों में बिजली पानी और सड़क ही मुख्य मुद्दा रहे। कुल 35 सीटों में से 15 पर महिलाओं ने बाजी मारी है। बता दें कि कुल 202 उम्मीदवार मैदान में थे और कुल 52.12 फीसदी वोट डाले गए। चुनाव के लिए 546 पोलिंग बूथ बनाए गए थे और कुल 3600 सुरक्षाकर्मी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए गए थे।