सेना प्रमुख की चेतावनी-भारत में घुसेंगे आतंकी तो जमीन में गाड़ते रहेंगे
भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने सरहद पार आतंकियों पर दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर आतंकी घुसपैठ की कोशिश करेंगे तो हम उन्हें ढाई फुट जमीन के अंदर दफनाते रहेंगे.
थलसेना प्रमुख ने कहा,” वो (आतंकवादी) इधर आएंगे, हम उनको रिसीव करेंगे, ढाई फुट जमीन के नीचे भेजते रहेंगे.”
इसके आगे उन्होंने कहा, “सरहद के उस पार जो आतंकवादी हैं, वो तैयार बैठे हैं. हम भी उनके लिए इस तरफ तैयार बैठे हैं.”
Surgical strike was conducted to send a message&if adversaries do not understand,it will be repeated:Army Chief General Bipin Rawat in Delhi
— ANI (@ANI) September 25, 2017
Surgical strike was conducted to send a message&if adversaries do not understand,it will be repeated:Army Chief General Bipin Rawat in Delhi
— ANI (@ANI) September 25, 2017
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने आतंकियों को सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाते हुए कहा,” सर्जिकल स्ट्राइक आतंकियों को मैसेज देने के लिए किया गया था और अगर वो नहीं समझे तो ये दोबारा भी किया जा सकता है. हम इस तरह की गतिविधियां जारी रखेंगे लेकिन हमारे पास और भी तरीके हैं.’
Surgical strike was conducted to send a message&if adversaries do not understand,it will be repeated:Army Chief General Bipin Rawat in Delhi
— ANI (@ANI) September 25, 2017
बता दें कि पिछले साल उरी हमले के बाद आतंकियों को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त किया था. इस स्ट्राइक में 38 आतंकी मारे गए थें और 7 आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया.
#SurgicalStrikes were a message we communicated, if required, if the adversary does not behave & if we have to continue…: Army Chief 1/2 pic.twitter.com/Z0aQRCN68m
— ANI (@ANI) September 25, 2017