नई दिल्ली: बीमा नियामक इरडा ने इंश्योरेंस एजेंट्स को मिलने वाले कमीशन में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। मसलन, अब कार और बाइक के इंश्योरेस महंगे हो जाएंगे। मोटर बीमा की यह नई दरें एक नवंबर से लागू हो गई हैं। बता दें कि बुधवार को सरकार ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर 93 रूपये और सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 4.63 रूपये बढाए हैं।
माना जा रहा है कि दोपहिया वाहनों के बीमा पर कम कमीशन के चलते एजेंट इसे करवाने में ज्यादा रुचि नहीं दिखाते थे। साथ ही कमीशन को बढ़ाए जाने की मांग काफी समय से चल रही थी।
भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने दोपहिया बीमा कमीशन 15 फीसद से बढ़ाकर 17.5 फीसद कर दिया है। यानि कि मोटर बीमा के एजेंट्स को अब 2.5 फीसद अतिरिक्त कमीशन मिलेगा। हालांकि कार और एसयूवी के कॉम्प्रेहैंसिव बीमा पॉलिसी पर मिलने वाला अधिकतम कमीशन 15 फीसद के स्तर पर ही बरकरार रहेगा। नियामक ने गैर जीवन बीमा पॉलिसियों का अधिकतम कमीशन 10 फीसद से बढ़ाकर 15 करने के लिए हरी झंडी दे दी है।
इरडा ने सामान्य बीमा कंपनियों को नए कमीशन दिशा निर्देशों के मुताबिक मोटर बीमा के प्रीमियम में पांच फीसद की कमी या फिर बढ़ोतरी करने की अनुमति दे दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि देश में दो तरह के इंश्योंरेंस कवरेज होते हैं। पहला कम्प्रीहेंसिव और दूसरा थर्ड पार्टी। कम्प्रीहेंसिव के तहत गाड़ी के पूरे डैमेज और चोरी को कवर किया जाता है जबकि दूसरे के तहत सिर्फ थर्ड पार्टी को कवर किया जाता है। थर्ड पार्टी की स्थिति में पहले एजेंट का कमीशन तय नहीं था। कंपनियां मौटे तौर पर उन्हें 100 रुपये से 150 रुपए दिया करती थीं। लेकिन अब उन्हें सालाना प्रीमियम का 2.5 फीसद कमीशन के रूप में मिलेगा।