कश्मीर मुद्दे के हल के लिए भारत-पाक करे आपस में बात- अमेरिका
अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने और कश्मीर सहित अन्य मुद्दों को हल करने के लिए दोनों देशों से सीधी बातचीत करने की अपील की है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने बुधवार को कहा, ‘मेरा मानना है कि जो पहला हम काम करेंगे, वह यह होगा कि हम भारत और पाकिस्तान से सीधी वार्ता करने की अपील करेंगे या उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे ताकि दोनों देशों के बीच तनाव कम किया जा सके.’
उनका यह बयान विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने भारत से पाकिस्तान के साथ कुछ मुद्दों को हल करने के लिए दोबारा कदम उठाने की मांग की थी.
हीथर से पूछा गया कि भारत कौन से कदम उठा सकता है और तब जब टिलरसन कश्मीर के हल को पाकिस्तान अफगानिस्तान से जोड़ रहे हैं इस पर उन्होंने कहा कि अमेरिका पूरी रणनीति को और अफगानिस्तान की स्थिति से निपटने को एक क्षेत्रीय रणनीति के तौर पर देख रहा है और इसमें भारत के साथ ही पाकिस्तान भी शामिल है.
हीथर ने कहा, ‘उस क्षेत्र के सभी देशों को जिनके बारे में हमें लगता है कि वे अफगानिस्तान को एक ऐसा स्थिर स्थान बनाने में मदद कर सकते हैं जहां कोई भी आतंकवादी समूह नहीं हो जो उस देश में जड़ें जमा सके या अन्य देशों पर हमले कर सकें.’ प्रवक्ता ने कहा, ‘कश्मीर के मामले में, हमारी नीति में बदलाव नहीं आया है. हम दोनों पक्षों को प्रोत्साहित करते रहेंगे कि वे बैठकर वार्ता करें.’