राजस्थान के चूरू जिले में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है.
मामला जिले की तारानगर तहसील के नगरपालिका कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह का है. यहां नगरपालिका प्रशासन और पार्षदों के बीच तिरंगे का ऐसा अपमान हुआ है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.
इस वायरल वीडियो में जो दृश्य दिख रहा है उसमें पहले झंडे के डंडे को तोड़ा जाता है और फिर उसी टूटे हुए डंडे के साथ झंडा फहराया जाता है वो भी उलटा. तारानगर नगरपालिका में देश की शान और सम्मान का प्रतीक तिरंगे को उतारते वक्त सम्मान दिखता है और न लहराते समय.
ये करतूत तारानगर नगरपालिका कार्यालय में तमाम अधिकारियों के बीच की गई. वीडियो में वित्त समिति अध्यक्ष राकेश जांगिड़ उल्टा तिरंगा लहराते दिख रहे हैं. पास में खड़े नगरपालिका आयुक्त और पार्षद का झंडे को समेटना भी सम्मानजन नहीं दिखा.
इस पूरे घटनाक्रम के दो विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसके बाद से तारानगर नगरपालिका में हुए तिरंगे के अपमान की आलोचना हो रही है.