रेलवे ने कर दिया है आपके आने-जाने का इंतजाम, चलाई जा रही हैं स्पेशल ट्रेनें
पटना : दीपावली और छठ पूजा के दरम्यान पैसेंजर्स की भारी भीड़ बिहार आएगी और फिर वापस जाएगी. ऐसे में सिर्फ रेगुलर ट्रेनों से काम नहीं चलने वाला है. पैसेंजर्स की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने का डिसीजन लिया है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार नई दिल्ली, दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ये स्पेशल ट्रेनें पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जय नगर, सहरसा और कटिहार के लिए चलाई जाएंगी.
1 . 04026/04025 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
04026 नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15, 18 व 22 अक्टूबर को नई दिल्ली से 22.50 बजे खुलेगी, 23.38 बजे, गाजियाबाद, 04.55 बजे कानपुर, 07.30 बजे इलाहाबाद, 10.00 बजे मुगलसराय, 11.20 बजे, बक्सर, 12.15 बजे, आरा स्टेशनों पर रूकते हुए 14.00 बजे पटना पहुंचेगी. जबकि वापसी में 04025 पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16, 19 एवं 23 अक्टूबर को पटना से 16.00 बजे खुलकर 16.45 बजे आरा, 17.40 बजे बक्सर, 19.50 बजे मुगलसराय, 22.05 बजे इलाहाबाद, 00.20 बजे कानपुर एवं 06.43 बजे गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकते हुए 07.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन में थर्ड एसी के 6, स्लीपर के 8, जनरल के 2 और एसएलआर के 2 कोच रहेंगे.
2 . 04022/04021 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस
इस स्पेशल ट्रेन को मुगलसराय-पटना-बरौनी-दरभंगा के रास्ते चलाया जाएगा. आनंद विहार टर्मिनल 04022 डाउन जयनगर के लिए 13, 16, 20 एवं 23 अक्टूबर को चलेगी. आनंद विहार से 23.30 बजे खुलकर 07.05 बजे कानपुर, 09.40 बजे इलाहाबाद, 12.20 बजे मुगलसराय, 13.52 बजे बक्सर, 14.28 बजे आरा, 16.05 बजे पटना, 17.10 बजे बख्तियारपुर, 17.48 बजे मोकामा, 18.55 बजे बरौनी, 20.05 बजे समस्तीपुर, 21.20 बजे दरभंगा, 21.48 बजे सकरी स्टेशनों पर रूकते हुए 23.20 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 04021 जयनग से 15, 18, 22 एवं 25 अक्टूबर को 07.45 बजे खुलेगी. 08.45 बजे सकरी, 09.30 बजे दरभंगा, 10.50 बजे समस्तीपुर, 11.45 बजे बरौनी, 12.58 बजे, मोकामा, 13.35 बजे बख्तियारपुर, 14.40 बजे पटना, 15.15 बजे आरा, 17.25 बक्सर, 19.45 बजे मुगलसराय, 21.55 बजे इलाहाबाद एवं 00.05 बजे कानपुर स्टेशनों पर रूकते हुए 06.25 बजे आनंद विहार पहुंचेग. इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी के 04, स्लीपर क्लास के 10, जनरल के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.
3 . 04024/04023 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
इस ट्रेन को मुगलसराय-पटना-बरौनी के रास्ते चलाया जाएगा. 04024 नई दिल्ली से 14, 17, 20 एवं 23 अक्टूबर को 15.30 बजे चलेगी. 16.10 बजे गाजियाबाद, 00.15 बजे कानपुर, 02.45 बजे इलाहाबाद, 06.35 बजे मुगलसराय, 08.05 बजे बक्सर, 09.00 बजे आरा, 10.05 बजे पटना, 11.35 बजे मोकामा, 12.20 बजे बरौनी, 13.30 बजे समस्तीपुर स्टेशनों पर रूकते हुए 15.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में दरभंगा से 04023 अप बनकर 15, 18, 21 एवं 24 अक्टूबर को 18.00 बजे खुलेगी. 19.15 बजे समस्तीपुर, 20.25 बजे बरौनी, 21.30 बजे मोकामा, 23.35 बजे पटना, 00.30 बजे आरा, 01.35 बक्सर, 03.40 बजे मुगलसराय, 07.05 बजे इलाहाबाद, 09.35 बजे कानपुर एवं 15.38 बजे गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकते हुए 16.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसमें थर्ड एसी के 06, स्लीपर क्लास के 08, जनरल कोच के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.
4 . 04036/04035 नई दिल्ली-दरभंगा
इस ट्रेन को भी मुगलसराय-पटना-बरौनी के रास्ते चलाया जाएगा. 04036 नई दिल्ली से 15, 18 एवं 21 अक्टूबर को ये ट्रेन 15.30 बजे खुलेगी. 16.10 बजे गाजियाबाद, 00.15 बजे कानपुर, 02.45 बजे इलाहाबाद, 06.35 बजे मुगलसराय, 08.05 बजे बक्सर, 09.00 बजे आरा, 10.05 बजे पटना, 11.35 बजे मोकामा, 12.20 बजे बरौनी, 13.30 बजे समस्तीपुर स्टेशनों पर रूकते हुए 15.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 04035 दरभंगा से 16, 19 एवं 22 अक्टूबर को 18.00 बजे खुलेगी. 19.15 बजे समस्तीपुर, 20.25 बजे बरौनी, 21.30 बजे मोकामा, 23.35 बजे पटना, 00.30 बजे आरा, 01.35 बक्सर, 03.40 बजे मुगलसराय, 07.05 बजे इलाहाबाद, 09.35 बजे कानपुर एवं 15.38 बजे गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकते हुए 16.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसमें थर्ड एसी के 05, स्लीपर क्लास के 06, जनरल के 05 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.
5 . 04028/04027 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली एक्सप्रेस
इस स्पेशल ट्रेन को मुगलसराय-पटना-बरौनी के रास्ते चलाया जाएगा. 04028 दिल्ली से 13, 16, 20 एवं 23 अक्टूबर को दिल्ली 22.40 बजे रवाना होगी. 23.25 बजे गाजियाबाद, 05.00 बजे कानपुर, 07.55 बजे इलाहाबाद, 10.10 बजे मुगलसराय, 11.28 बजे बक्सर, 12.30 बजे आरा, 14.00 बजे पटना, 15.18 बजे बख्तियारपुर, 15.58 बजे मोकामा, 17.10 बजे बरौनी, 18.00 बजे बेगुसराय, 18.32 बजे खगड़िया, 18.42 बजे मानसी स्टेशनों पर रूकते हुए 20.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. फिर यहां 04027 दिल्ली के लिए 15, 18, 22 एवं 25 अक्टूबर को 06.00 बजे रवाना होगी. 07.15 बजे मानसी, 07.25 बजे खगड़िया, 07.55 बजे बेगुसराय, 08.15 बजे बरौनी, 09.48 बजे मोकामा, 10.25 बजे बख्तियारपुर, 11.50 बजे पटना, 13.05 बजे आरा, 14.08 बक्सर, 16.15 बजे मुगलसराय, 19.45 बजे इलाहाबाद, 22.15 बजे कानपुर एवं 04.18 बजे गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकते हुए सुबह 05.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 10, जनरल के 05 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 17 कोच होंगे.
6 . 04030/04029 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस
ये ट्रेन गोरखपुर-थावे—छपरा-हाजीपुर के रास्ते चलेगी. 04030 आनंद विहार से 14, 17, 20 एवं 23 अक्टूबर को दोपहर 12.05 बजे खुलकर अगले दिन 11.15 बजे सोनपुर, 11.30 बजे हाजीपुर रूकते हुए 13.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. जबकि वापसी में 04029 मुजफ्फरपुर से 15, 18, 21 एवे 24 अक्टूबर को 14.30 बजे खुलेगी. 15.50 बजे हाजीपुर एवं 16.05 बजे सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. अप एवं डाउन में ये स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, सिवान, छपरा स्टेशनों पर रूकेगी. इसमें थर्ड एसी के 01, स्लीपर क्लास के 10, जनरल के 05 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.
7. 04452/04451 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
इसे भी गोरखपुर—थावे—छपरा के रास्ते चलाया जाएगा. इस ट्रेन के सारे कोच जनरल क्लास के होंगे. आनंद विहार 04452 से ये ट्रेन 18, 21 एवं 24 अक्टूबर 12.05 बजे खुलकर अगले दिन 11.15 बजे सोनपुर, 11.30 बजे हाजीपुर रूकते हुए 13.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. फिर 04551 मुजफ्फरपुर से 19, 22 एवं 25 अक्टूबर को 14.30 बजे खुलेगी. 15.50 बजे हाजीपुर एवं 16.05 बजे सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. अप एवं डाउन में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, सिवान और छपरा में रूकेगी. इसमें 18 जनरल कोच और 2 एसएलआर सहित कुल 20 कोच होंगे.
8 . 04454/04453 दिल्ली-कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस
इस ट्रेन को गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर के रास्ते कटिहार तक चलाया जाएगा. इस ट्रेन में भी सारे कोच जनरल क्लास के होंगे. 04454 दिल्ली से 17, 20 एवं 23 अक्टूबर को सुबह 11.50 बजे चलेगी. अगले दिन 11.10 बजे सोनपुर, 11.25 बजे हाजीपुर, 13.30 बजे बरौनी, 14.03 बजे बेगुसराय, 14.35 बजे खगड़िया, 15.30 बजे नौगछिया स्टेशनों पर रूकते हुए 17.30 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में 04553 कटिहार 18, 21 एवं 24 अक्टूबर को 20.30 बजे रवाना होगी. 21.10 बजे नौगछिया, 22.20 बजे खगड़िया, 22.52 बजे बेगुसराय, 23.15 बजे बरौनी, 01.30 बजे हाजीपुर एवं 01.48 बजे सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 00.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी. अप एवं डाउन में नई दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर कैंट, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा स्टेशनों पर ये रूकेगी. इस ट्रेन में भी जनरल के कोच 18 व एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.