बाल से बस खींच दर्शकों को किया रोमांचित

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके त्रिपुरा के एसके चौधरी ने मंगलवार को झपहां स्थित सीआरपीएफ सेक्टर हेडक्वार्टर में कई हैरतअंगेज कारनामे किए। दांत से 20 किलो का बाट उठाकर दर्शकों को रोमांचित किया। बाल से बंधी रस्सी के सहारे एक बड़ी बस को खींचते देख सबने दांतों तले अंगुली दबा ली। उनका कारनाम इतने पर ही नहीं रुका। इसके बाद उन्होंने अपने सीने पर करीब 100 किलो के पत्थर को भी सीआरपीएफ जवानों से तुड़वाया। 30 ट्यूबलाइट को एक झटके में तोड़ सभी को हैरान कर दिया। उनके करतबों को देख दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई।
सीआरपीएफ के परिवार कल्याण केंद्र परिसर में करीब एक घंटे तक कार्यक्रम चला। कंपकपाती ठंड के बावजूद मौजूद रहे सीआरपीएफ के डीआईजी के अलावा अन्य अधिकारी व कैंप में रहने वाले परिवार व उनके बच्चे एक दर्जन से अधिक करतबों को देख रोमांचित होते रहे। इस दौरान एसके चौधरी की हौसला अफजाई भी करते रहे। शो के अंत में डीआईजी संजीवा रॉय ने उन्हें प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर द्वितीय कमांडेंट अरबी गुप्ता, डिप्टी कमांडेंट विजय कुमार, सहायक कमांडेंट विकास किरण, अमित रंजन, अनिल कुमार वर्मा व केके झा समेत अन्य अधिकारी व जवान भी थे।


प्रोत्साहन राशि से चला रहे अनाथालाय
एसके चौधरी ने बताया कि वह 16 वर्ष की आयु से इस तरह के करतब करते आ रहे हैं। वर्तमान में यह उनका 17981वां शो था। उन्हें वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए 20 हजार शो करने हैं। बताया कि शो के बाद मिली प्रोत्साहन राशि से अनाथ बच्चों का भरण-पोषण करते हैं। त्रिपुरा में एक अनाथालय संचालित करते हैं। इसमें करीब 700 से अधिक बच्चे हैं। इस अनाथालय के 10 बच्चे विभिन्न देशों में कार्यरत हैं। तीन लड़िकयों की शादी की है। अनाथ बच्चों की देखभाल के लिए वह पोर्ट ब्लेयर के स्टेट स्पोर्ट्स अफसर की नौकरी छोड़ चुके हैं।
