सऊदी अरब के प्रिंस ने कुछ घंटों में खोए 18 हजार करोड़!
सऊदी अरब के राजकुमार अलवलीद बिन तलाल को 48 घंटे में 18 हजार 200 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है. दरअसल सऊदी अरब में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद उनकी संपत्ति में कुल 280 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है. उनकी कंपनी किंगडम होल्डिंग कंपनी (केएचसी) की मार्केट वैल्यू 19 बिलियन डॉलर से घटकर 17.8 बिलियन डॉलर पर आ गई है.
प्रिंस अलवलीद बिन तलाल अपनी कंपनियों में महिलाओं को नौकरियां देने के लिए मशहूर हैं. उनके कर्मचारियों में दो तिहाई महिलाएं हैं.
क्या है मामला
सऊदी अरब में एक नई भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने 11 राजकुमारों समेत 4 मंत्रियों और दर्जनों पूर्व मंत्रियों को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों में अरबपति प्रिंस अलवलीद बिन तलाल भी शामिल हैं.
कुछ ही घंटों में खो दिए करोड़ों
सोमवार को केएचसी का शेयर छह साल के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. फोर्ब्स के मुताबिक केएचसी में अलवलीद का 95 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी मार्केट वैल्यू 9.6 बिलियन डॉलर (करीब 62,400 करोड़ रुपए) है. इस रकम में सऊदी अरब में उनकी संपत्ति, कंपनी में वैश्विक निवेशकों की लगाई पूंजी, मिडल ईस्ट से आए निवेश, प्लेन, याट और जूलरी के साथ-साथ अन्य संपत्तियां शामिल हैं.
प्रिंस के पास है पैलेस, प्राइवेट बोइंग और ये सब
फोर्ब्स के अनुसार, अलवलीद के पास एक मार्बल फील्ड है, 420 रूम का रियाद पैलेस, ताजों से सजा एक प्राइवेट बोइंग 747 और सऊदी अरब की राजधानी के किनारे 120 एकड़ में फैला एक रिजॉर्ट है. इस रिजॉर्ट में 5 भव्य मकान, 5 कृत्रिम झीलें और एक छोटा सा ग्रैंड कैन्यन है.