चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के हाईप्रोफाइल छेड़छाड़ मामले में आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त आशीष के खिलाफ अपहरण की कोशिश की धारा के तहत आरोप तय कर दिए हैं. चंडीगढ़ कोर्ट ने आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष द्वारा वर्णिका कुंडू के साथ छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश किये जाने के मामले में आरोप तय कर दिए हैं.
आपको बता दे कि हरियाणा के IAS अफसर वीएस कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 4-5 अगस्त की रात में दो लोगों ने नशे की हालत में कार से वर्णिका का पीछा किया था और उसका अपहरण करने की कोशिश की थी.
बाद में इस मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास और उसके दोस्त आशीष ने इन आरोपों को नकारते हुए सफाई दी थी कि उनका ऐसा कुछ भी करने का कोई भी इरादा नहीं था. इसके बाद 9 अगस्त को विकास और उसके दोस्त को गिरफ्तार करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इन दोनों के ऊपर पुलिस ने गैर जमानती धारा 365 और 511 के तहत केस दर्ज किया था.