शंभूलाल के समर्थन में रैली निकाल किया कई स्थानों पर प्रदर्शन, इंटरनेट सेवा बंद देखें वीडियो

Exhibit rally in support of Shambhalal, shut down Internet service! See video Samastipur Now
0 168
Above Post Campaign

राजसमंद में अफराजुल की हत्या करने वाले आरोपी शंभूलाल के समर्थन में आज धार्मिक संगठनों की ओर से रैली निकालने का प्रयास किया गया। इस पर पुलिस ने लाठियां भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

दरअसल, लाइव मर्डर मामले (Live Murder Case) में वायरल(Viral) हो रहे भड़काऊ मैसेज के बाद प्रशासन की ओर से यहां उदयपुर और राजसमंद में इंटरनेट बैन (Internet Ban) कर दिया गया और एहतियातन धारा 144 लगा दी। इसके बावजूद आज हिंदू संगठनों की ओर से उदयपुर शहर के चेतक सर्किल (Chetak Circle), टाउन हॉल रोड (Town Hall Road), कोर्ट चौराहा (Court Chauraha) और शास्त्री सर्किल (Shastri Circle) पर रैली (Rally) निकालने का प्रयास किया गया। इस पर हालात काबू करने के लिए पुलिस (Police) ने यहां प्रदर्शनकारियों (Protesters) को खदेड़ने के लिए लाठियां बरसाईं। इस पर गुस्साए प्रदर्शनकारियों (Angry Protesters) ने पुलिस (Police) पर पथराव (Stone Throwing) कर दिया।

ये देख पुलिस (Police) की ओर से भी पथराव (Stone Throwing) किया गया। जिसमें कई लोगों को चोटें (Injure People) भी आई। माहौल को बिगड़ते देख यहां बाजार बंद (Market Closed) हो गए। हालांकि, सूचना पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन (Police and Administration) के अधिकारियों (Officials) ने हालात पर काबू करने के लिए कई लोगों को गिरफ्तार (Many People Arrested) किया। उधर, प्रशासन (Administration) ने यहां दोनों जिलों (Both Districts) में इंटरनेट बैन (Internet Ban) की अवधि को 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है।

ये है पूरा मामला

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2

सोशल मीडिया को हथियार बनाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास को देखते हुए राजस्थान के दो जिलो में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। दरअसल ये मामला हाल ही में राजस्थान के राजसमंद में हुए लाइव मर्डर केस से जुड़ा है। आरोप है कि कुछ संगठन बीते कई दिनों से उदयपुर और राजसमंद एक समुदाय विशेष के खिलाफ रैलियां निकाल रहे हैं और सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानवाजी कर रहे हैं।

इसी के चलते संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा के आदेश पर राजसमंद और उदयपुर में इंटरनेट बंद की अवधि को 24 घंटे के लिए अगले आदेश तक बढ़ाया गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों राजसमंद में हत्या का लाइव वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद से देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

शंभूलाल के समर्थन में रैली निकाल किया कई स्थानों पर प्रदर्शन, इंटरनेट सेवा बंद#SamastipurNow

Posted by Samastipur Now on Monday, December 18, 2017

Below Post Banner
After Tags Post Banner 2
After Tags Post Banner 1
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close