ओवरटाइम ने ली इस मॉडल की जान, आखिरी बार मां से कहा था- मैं थक गई हूं
नई दिल्ली: आज के वक्त में कई तरह की मांसिक समस्याओं से लोगों जूझ रहे हैं, लेकिन वह इसे नजरअंदाज करते हुए काम कर रहे हैं। काम करना जरूरी है लेकिन लोग यह भूल जाते हैं कि काम के साथ-साथ आराम करना भी बहुत जरूरी है।
हाल ही में लगातार काम करने के कारण एक मॉडल की मौत हो गई। गौरतलब है कि रूस में रहने वाली इस मॉडल की उम्र महज 14 साल थी और वह काम के सिलसिले में चीन गई हुई थी। वहां लगातार काम करने के कारण उसकी मौत हो गई।
व्लादा (Vlada Dzyuba) मॉडलिंग की दुनिया में बड़ा नाम बनाना चाहती थीं और इसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रहीं थी। जल्द से जल्द काम्याब होने की ख्वाइश में उन्होंने काफी मेहनत की। वह चीन के शंघाई में फैशन शो की तैयारी के लिए गई हुईं थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार शो से पहले व्लादा ने लगातार 12 घंटों तक काम किया था और जब वह शो में पहुंची तो कुछ देर बाद ही उनकी तबियत खराब हो गई और वह जमीन पर गिर गईं। उनके गिरते ही आस-पास मौजूद लोग उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए।
हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने बताया कि ज्यादा काम करने के कारण उनकी तबियत खराब हो गई। दो दिन तक इलाज के बाद मॉडल की मौत हो गई। बता दें, काम से पहले व्लादा ने अपनी मां से फोन पर बात करते हुए कहा था कि मां मैं काम से थक गई हूं। व्लादा की इस तरह हुई मौत के बाद चीन में काम करने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं।