जयपुर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक और जलदाय राज्यमंत्री सुशील कटारा शनिवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान सहकारिता मंत्री किलक और पीएचईडी राज्यमंत्री कटारा ने कॉआपरेटिव बैंक डूंगरपुर में भवन विस्तार का शिलान्यास किया वहीं ग्रामीण विकास बैंक के नए भवन की भी आधारशिला रखी।
सहकारिता मंत्री ने कॉआपरेटिव बैंक के सभागार में सहकारिता विभाग की संभाग स्तरीय बैठक भी ली। इन दौरान जलदाय राज्यमंत्री सुशील कटारा और जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट भी मौजूद रहे। बैठक में श्री किलक ने विभागीय योजनाओं व तय लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने अधिकारियों को सहकारी बैंकों में अधिक से अधिक खाते खोलने के निर्देश देने के साथ सहकारी समिति में अधिक से अधिक सदस्यों को जोडने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने रबी फसल के लिए ब्याज मुक्त ऋण वितरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा सहकारी समितियों में पारदर्शिता व भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए प्रत्येक दो वर्ष में एक बार ऑडिट करवाने की बात कही। उन्होंने बैठक में अधीनस्थ सेवा बोर्ड के माध्यम से भर्ती, कॉआपरेटिव गोदाम बनाने के बारे में भी चर्चा की। बैठक में संभाग के सहकारिता विभाग से जुडे अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।