लद्दाख में चीन ने जो ‘शर्मसार हरकत’ की उससे अनजान बन रहा है चीन
बीजिंग। कल रात चीन ने लद्दाख में पेंगोंग झील के किनारे भारतीय क्षेत्र में पीएलए के जवानों के घुसने की खबर को झुठला दिया है और चीन ने कहा की, वह सीमा पर शांति बनाये रखना चाहता है।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हु चुनयिंग से जब इस घटना के संबंध में टिप्पणी करने को कहा गया तो चुनयिंग ने कहा की, मुझे इस घटना के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। साथ ही कहा की, हम सीमा पर शांति बनाये रखना चाहते है।
चीन की सेना कई बार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश करती है, लेकिन इस दौरान दोनों देशों के बीच कभी भी हिंसक झड़प नहीं हुई है। ये पहली बार है जब चीन की सेना ने भारतीय सेना पर पत्थरबाजी की है। दरअसल 15 अगस्त को जब देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, लद्दाख में चीन एक खतरनाक साजिश चल रहा था। चीन की का मकसद भारतीय सेनाओं को उकसाने की थी। लेकिन लद्दाख में सीमा की रखवाली कर रहे इंडियन तिब्बत बॉर्डर फोर्स के जवानों ने धैर्य से काम लिया।