‘चोटी कटवा के चलते निर्दोष लोगों को जेल में नहीं डाल सकते हैं’
श्रीनगर। घाटी में चोटी काट लेने की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। कई दफा बेगुनाह लोगों को चोटी कटवा के शक में भीड़ ने जमकल धुलाई कर दी है। इस मामले को लेकर DGP SP वैद्य ने कहा कि हर जिले में SIT का गठन किया गया है। DSP हेड क्वार्टर को SIT की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लोगों की मदद की जरूरत
मीडिया से बात करते हुए DGP SP वैद्य ने कहा कि SIT टीम पीड़ित से मिलेंगे और उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। DGP ने कहा कि अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं है जिसके आधार पर किसी को गिरफ्तार किया जा सके। उन्होंने कहा कि हम किसी निर्दोष को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं। कुछ मामलों में शक के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया