कोलकाता में भीषण आग से गोराबाजार की 150 दुकानें जलकर खाक, दो गार्ड जिंदा जले
कोलकाता : West Bengal की राजधानी से सटे दमदम के गोराबाजार में रविवार की देर रात आग लग गयी. इसमें 150 दुकानें जलकर राख हो गयीं. दो लोगों की मौत हो गयी. बताया गया है कि रात के करीब पौने दो बजे आग लगी. इससे पहले कि आग को बुझाने की कोशिश होती, पूरा बाजार चपेट में आ गया. गोराबाजार में लगी आग की दमदम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिसमें बाजार के दो गार्ड की मौत हो गयी.
उस समय बाजार में दो पहरेदार ड्यूटी पर थे. वे भी आग की चपेट में आ गये और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बाजार में स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा भी आग की चपेट में आ गयी. उसका कुछ हिस्सा जल गया है. हालांकि, बैंक को हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है.
लोगों का कहना है कि सूचना देने के लगभग एक घंटे बाद दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची. यही वजह है कि इतना ज्यादा नुकसान हुआ. दमकल की 20 वाहनों को इस आग पर काबू करने में करीब छह घंटे लग गये. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. गोराबाजार में आग बुझाने के उपकरण भी नहीं थे. यदि अग्निशमन की व्यवस्था की गयी होती, तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता.
दूसरी तरफ, व्यवसायियों का आरोप है कि दमकल विभाग को खबर देने के एक घंटे बाद अग्निशमन विभाग के वाहन गोराबाजार पहुंचे. समय पर दमकल वाहन पहुंच जाते, तो नुकसान कम होता. शायद दो लोगों की जान भी नहीं जाती. लोगों ने बताया कि रविवार की देर रात सबसे पहले एक पहरेदार ने एक दुकान से धुंआ निकलते देखा. उसने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी. जब तक दमकल विभाग के वाहन पहुंचे, आग बेकाबू हो चुका था.
बहरहाल, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने उनके विभाग पर लग रहे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जिस जगह आग लगी थी, वहां रास्ता काफी संकरा है. इसकी वजह से दमकल वाहनों को वहां लाने में काफी समय लगा. गली संकरी होने की वजह से आग पर काबू पाने में भी समय लगा. हालांकि, दमकल की गाड़ियां आने के बाद स्थानीय लोगों ने भी उनके साथ मिलकर आग बुझाना शुरू कर दिया. सुबह आठ बजे तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था.