भारत के बाद अब ब्रिटेन में भी विलेन बने राम रहीम, हरकत में आई सरकार
लंदन। सीबीआई कोर्ट द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार का आरोपी घोषित करते ही उनके समर्थकों द्वारा मचाई गई तबाही की खबर सात समुंदर पार पहुंच चुकी है। इस मामले में सबसे पहली प्रतिक्रिया ब्रिटेन की ओर से आई है।
राम-रहीम विवाद ब्रिटेन ने जारी की एडवाइजरी
ब्रिटेन ने भारत में मौजूद अपने नागरिकों को सुरक्षा एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि हिंसा अभी एक बार फिर भड़क सकती है, ऐसे में अपना ध्यान रखें।
एडवाइजरी में बताया गया है कि हिंसा की वजह से 28 अगस्त तक चंडीगढ़ का ब्रिटिश काउंसिल कार्यालय और ब्रिटिश उप उच्चायोग बंद रहेगा।
इसके अलावा एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि सभी ब्रिटिश नागरिक स्थानीय मीडिया पर नजर रखें और स्थानीय अधिकारियों की सलाह माने।
गौरतलब है कि साध्वी से रेप केस में 15 साल बाद दोषी करार दिए जाने के बाद बलात्कारी बाबा राम रहीम के गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। हरियाणा और पंजाब में हुई हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हैं।