पश्चिम बंगाल में मां सरस्वती की मूर्ति और पूजा पंडाल को लगाई आग

A statue of Mother Saraswati in West Bengal and a fire devoted to worship pandal Samastipur Now
0 95
Above Post Campaign

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दास नगर स्थित बाल्टी कुड़ी इलाके में देवी सरस्वती की मूर्ति और पूजा पंडाल में कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया। बसंत पंचमी के दिन हुई इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। हालात को काबू में रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इस घटना के बाद बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

संबित पात्रा ने ट्वीट किया- “फैंसी ड्रेस हिंदू कहां हैं? जनेऊधारी राहुल गांधी और भागवद गीता बांटने वाली ममता बनर्जी… असहिष्णुता पर अब तक कोई कमेंट नहीं आया?”

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2

बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा के लिए रविवार देर रात 2 बजे तक पंडाल की सजावट की गई, और इसके बाद लोग घर चले गए। इसके कुछ देर के अंदर ही आग के कारण पंडाल में लगा पैनिक बटन बजने लगा।

पंडाल में आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने में लग गए। आयोजकों का दावा है कि स्थानीय गुंडे वहां पर अवैध तरीके से पार्किंग कराते हैं और उसकी आड़ में शराब पीना और ताश भी खेलते रहते हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूजा पंडाल की वजह से वहां स्थित शराब की दुकान बंद कराए जाने से कुछ लोग नाराज थे। पुलिस को शक है कि इस आगजनी में उन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि दास नगर के बाल्टी कुड़ी इलाके में सरस्वती पूजा का आयोजन पिछले 25 साल से हो रहा है। इसके पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई। फिलहाल आयोजनकर्ता दोबारा से पंडाल बनाने में जुट गए हैं।

Below Post Banner
After Tags Post Banner 1
After Tags Post Banner 2
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 2
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close