सूरत। गुजरात के सूरत में पुलिस ने 50 और 200 रूपए के नए नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये लोग इन नोटों की ब्लैक मार्केटिंग करते है। इनके पास से 47 लाख के 200 रुपये के और 19 लाख के 50 रुपये के नोट बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक इसके पास से 50 और 200 के आलावा 70 लाख के 10 और 20 रुपये के नोट जब्त किए है। इस मामले की पुलिस जांच कर में जुट गयी है ।
Gujarat: 2 ppl arrested in connection with black marketing of Rs 50 & Rs 200 currency notes from Surat's Varachha
— ANI (@ANI) October 14, 2017
#Visuals from Surat's Varachha: 2 ppl arrested in connection with black marketing of Rs 50 & Rs 200 currency notes pic.twitter.com/f1gd3PgDSr
— ANI (@ANI) October 14, 2017
बता दें रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने पिछले महोने 25 अगस्त को ही 200 रुपये के नोट जारी किए थे। रिजर्व बैंक ने 50 और 10 रुपये के भी नए नोट जारी किए हैं। लेकिन अभी तक बाजार में नए नोट पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुचे हैं।
पुलिस का कहना है की हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के पास इतनी बड़ी मात्रा में नए नोट कैसे पहुंचे, इसकी पूछताछ की जा रही है। साथ ही इसकी जांच भी शुरू कर दी गयी है।
गौरतलब है कि नोटबंदी के दौरान भी कई जगहों से बड़ी मात्रा में दो हजार रुपये के नए नोट बरामद किए गए थे।