कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से 23 की मौत, हजारों बेघर
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए सैंकड़ों अग्निशामक वाहन और दमकलकर्मी जुटे हैं। आग से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 23 हो गया है। आग के कारण हजारों लोग बेघर हो गए। सोनोमा काउंटी के प्रमुख रॉब गियोर्डानो ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया की, ‘मुझे आशा है कि हम बहुत सारे लोगों से संपर्क कर पाएंगे। इसके साथ ही हमें यथार्थवादी होना चाहिए और लोगों की खोज शुरू करनी चाहिए।’
अधिकारियों ने कहा कि 23 मृतकों में अकेले 13 सोनोमा की टब्स जंगल की आग में मारे गए। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, आग की लपटों ने लगभग 3,500 इमारतें नष्ट हो गई हैं और 1,70,000 एकड़ जमीन बर्बाद हो गई है। कैलिफोर्निया के सोनोमा और नापा काउंटियों में 22 जगह आग सबसे अधिक सक्रिय है। यह कैलिफोर्निया के इतिहास की पांचवीं सबसे विनाशकारी आग है।
कैलिफोर्निया के वन एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख केन पीमलॉट से पत्रकारों से कहा कि यह गंभीर, विकट और भयावह घटना है। हम कई दिनों तक इससे उबर नहीं पाएंगे। पीमलॉट ने कहा कि मंगलवार को थोड़ी राहत के बाद कल फिर हवाएं चलने लगी। हवाएं एवं शुष्क स्थिति आग बुझाने के प्रयासों को बाधित कर रही हैं। इसके अलावा, पिछले पांच साल से जारी सूखे का भी असर अब तक है।
सूत्रों से पता चला की नेपा काउंटी के केलिस्टोगा शहर को बुधवार को खाली करने का आदेश दे दिया गया। अधिकारियों ने इस इलाके में भी आग फैलने की आशंका जताई है।