ट्रेन में बम मिलने के बाद हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर निगरानी
समस्तीपुर। उत्तर प्रदेश के अमेठी के समीप गुरुवार को एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी के शौचालय में बम|
समस्तीपुर। उत्तर प्रदेश के अमेठी के समीप गुरुवार को एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी के शौचालय में बम मिलने के बाद रेल मंडल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। इसके साथ ही रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों तथा ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
अमेठी के सुलतानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर कोलकाता से जम्मूतवी जा रही अकालतख्त ट्रेन के एसी कोच के बोगी संख्या बी 1 के शौचालय में बम मिलने की सूचना मिली। इसके उपरांत बम निरोधक दस्ता द्वारा बम को डिफ्यूज कर दिया गया। रेल मंत्रालय ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन में आदेश जारी करते सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस बाबत आरपीएफ आईजी आरके वर्मा ने समस्तीपुर मंडल को सूचना जारी कर दी। मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित ने मंडल के सभी आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक के अलावा सीआईबी और एसआईबी इंस्पेक्टर को भी अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है। साथ ही सघन तलाशी अभियान चलाने को कहा है। आरपीएफ अधिकारी और सुरक्षा बल स्टेशन परिसर और ट्रेनों के पहुंचने पर उसकी गहन जांच की। साथ ही ट्रेन या स्टेशन परिसर में लावारिस वस्तुओं और संदिग्ध को देखे जाने पर उसकी सूचना देने के लिए यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। बता दें कि गुरुवार को अमेठी में एक्सप्रेस ट्रेन में बम मिलने के बाद रेल प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है। आतंकी गतिविधि को लेकर आरपीएफ पोस्ट को पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है। ताकि कोई बड़ी घटना घटित होने से पूर्व ही उसे रोका जा सके। आतंकी गतिविधि को लेकर पूर्व से ही रेल मंडल में सतर्कता बरती जा रही है। इस दौरान यात्रियों को सजग भी किया गया। टीम में एएसआई धर्मेंद्र कुमार ¨सह, हेड कांस्टेबल विनय कुमार राम के अलावा अन्य अधिकारी व जवान शामिल रहे।