अवैध बालू खनन में तीन पकड़ाये
मोहनपुर : ओपी क्षेत्र के कई गांवों के समीप गंगा नदी के घाटों पर चल रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ बीती रात रात पुलिस पदाधिकारियों ने गहन जांच की. पटोरी एसडीओ सुबीर रंजन, डीएसपी रविश कुमार तथा मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष राजा के अतिरिक्त कई पुलिस कर्मी अभियान दल में शामिल थे.
छापेमारी में चार ट्रैक्टर तथा एक जेसीबी को जब्त किया गया़ तीन चालकों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया. वहीं एक चालक भागने में कामयाब रहा़ जौनापुर, मटिऔर के समीप यह छापेमारी की गयी़ एक बालू लदे ट्रैक्टर पकड़े गये, जबकि एक जेसीबी तथा तीन खाली ट्रैक्टर भी जब्त किया गया़
घटना के बारे में सूचना देते हुए ओपी थाना प्रभारी राजा ने बताया कि राज्य में बालू खनन पर रोक लगने के बाद गंगा नदी के घाटों से बालू का कारोबार लंबे समय से जारी है़ मिट्टीयुक्त बालू निकलने के बावजूद लोग निर्माण में लाल बालू के विकल्प के रूप में इस बालू का इस्तेमाल कर रहे हैं.
कुछ महीनों से इस कारोबार में लगे लोगों को मोटा मुनाफा मिल रहा है़ पिछले महीने खनन तथा भूतत्व विभाग की एक जिला स्तरीय टीम गंगा के घाटों का निरीक्षण करने के बाद बालू के कारोबार पर चिंता जता चुकी है. पहले भी पुलिस ने कई बालू कारोबारियों को फटकार लगायी है, लेकिन यह धंधा चोरी छुपे आज भी चल रहा है. इस घटना के बाबत जदयू प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य सह डुमरी निवासी मनोज कुमार सिंह ने बालू के हो रहे अवैध खनन व इसकी रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व विभागीय मंत्री को कई एक बार मिलकर पत्र दे चुके हैं.