रेलवे ग्रुप डी में आईटीआई को प्राथमिकता देने के खिलाफ छात्र ने किया सड़क जाम
समस्तीपुर। Railway Recruitment Board Group D की भर्ती में Students प्राप्त Students के लिए अस्सी प्रतिशत आरक्षण देने, व उम्र सीमा में कटौती के खिलाफ Indian Student Youth Sangharsh Morcha के बैनर तले युवाओं ने एक रैली निकाली। इसके बाद Overbridge चौराहे के पास सड़क जाम कर दिया। मौके पर सभा भी हुई।
इसे संबोधित करते हुए संयोजक Rupesh Kumar Jha ने कहा कि यदि Central Government Students के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। संचालन Ajay Kumar Chaudhary ने किया। इसे Ramkrishna Raman, Santosh Paswan, Rajesh Raman, Mukesh Paswan, Ashok Paswan, Raja Babu, Aftab Ansari, Lalababu, Abhishek Priyadarshi, Navin Paswan, Vivekananda Paswan, Ram Praves, Pankaj, Deepakआदि ने संबोधित किया।
Mohiuddinagar, संस: Bachhwara– Hajipur रेलखंड पर Sunday की सुबह दर्जनों Students ने राजाजान हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेन को रोककर Railway Track को जाम कर दिया। इसके कारण सुबह की सवारी गाड़ी एक घंटे तक रुकी रही। Student Passenger Train के Engine और Tracks पर खड़े होकर Railway Recruitment Board के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। वे Group D की भर्ती में ITI Training प्राप्त विद्यार्थियों के लिए अस्सी प्रतिशत आरक्षित कर देने के कारण उग्र थे।
उनका कहना था कि सभी पदों को समान्य उम्मीदवारों के लिए खोल दिया जाए। एक घंटे जाम के कारण Passenger Train में बैठे यात्री काफी परेशान दिखे। यात्रियों के आग्रह पर Students ने जाम समाप्त किया। जाम करने वालों में Himalayan Kumar, Vipul Kumar, Manjay Kumar, Shashiraj Kumar, Rajiv Suman, Vikas Kumar, Divyanshu Kumar, Abhimanyu Kumar, Anish Kumar, Santosh Kumar, Prem Sudhardan, Vikas Kumar Sah, Raju Kumar, Vikas Kumar Rai, Ranjit Sah, Bittu Kumar Rai, Amarjeet Kumar Rai, Ankit Kumar Rai, Sumit Kumar Ranjan, and Nitish Kumar Singh आदि शामिल थे।