समाजसेवियों ने मिलकर बाजार को स्वच्छ बनाने का उठाया जिम्मा
समस्तीपुर। Swachh Bharat Abhiyan की Success को लेकर Block के Mananpur Badhopur Bazar के समाजसेवियों ने निजी स्तर पर चन्दा उगाही कर बाजार के हर गली मोहल्ले को स्वच्छ बनाने का निर्णय लिया है। इस दिशा में कार्रवाई भी शुरु कर दी गई है। दर्जनों समाजसेवियों ने गली- गली में डस्टबीन डालकर कचरा डालने को कहा है।
वहीं बाजार को रोशनी से चकाचौंध करने के लिए बिजली पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाया है। जिससे रात्रि में रोशनी से जगमगाते रहता है। इतना ही नहीं कुछ बेरोजगारों को सफाई कार्य में तैनात कर रखा है, जो एक दिन नहीं प्रत्येक दिन वह अलग-अलग मोहल्लों में सफाई अभियान चलाते रहते हैं।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए Dr. Sudhir Kumar Poddar, Kanhaiya Prasad Lal, Rajesh Sharma, Arun Thakur, Ganga Vishnu Mahato, Ram prawesh Mahato, Lal Dev Mahato, Shambhu Lal, Lalit Yadav, Shravan Kumar Rai, Sudhir Malakar, Lalji Prasad, Vijay Kumar Lal, Sunil Rai, Vijay Kumar Rai उर्फ Toofan Ji, Pintu Lal सहित दर्जनों समाजसेवी शामिल हुए।