लोगों के जज्बे को सलाम, घर में बंद बच्चे व बुजुर्ग को बचाया

Salute to people's emotions, saved children and elderly Locked in the house Samastipur Now
0 75
Above Post Campaign

समस्तीपुर शहर से सटे Mufassil Police Station area के एक Petrol Pump के सामने रूई गोदाम में Short circuits से जबरदस्त आग लग गई। पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं संकुचित घर होने के कारण लगी आग व उसके धुएं में कई लोग फंस गए। स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी पुलिस व फायर बिग्रेड को दी।

मौके पर पहुंची PoliceFire brigade की टीम ने गोदाम के उपर फंसे लोगो को काफी मशक्कत के बाद सीढ़ी के सहारे उतारा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि Mohanpur Road स्थित Purushottam Kumar Jha उर्फ Amin Saheb के मकान के निचले तल्ले में Mo. Mister का रूई का गोदाम था। रविवार को लगभग 9.30 बजे उक्त गोदाम में Short circuits से आग लग गई। उपर की मंजिल में मकान मालिक समेत उनके किराएदार संतोष पाठक का पूरा परिवार छत पर आग लगने के दौरान फंस गया।

Middle Post Banner 2
Middle Post Banner 1

स्थानीय लोगों ने किसी तरह Fire brigade की सीढ़ी से खिड़की की तरफ बचाने का हल्ला कर रहे बच्चों को नीचे उतारा। वहीं किराएदार के बुर्जुर्ग माता पिता को पड़ोसी Vinod Kumar Jha की छत से सुरक्षित निकाला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही रूई गोदाम में आग लगी हमलोगों ने Mufassil Police Station को फोन किया।

थाना की Police सूचना के 15 मिनट के अंदर Fire brigade के साथ पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी। इधर बिजली विभाग ने फौरन लाइन काटते हुए कई मानव बल को मौके पर भेज दिया। सभी के सहयोग से सभी फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस, फायर बिग्रेड व बिजली विभाग के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया है वहीं पुलिस प्रशासन ने लोगों के जज्बे को भी सलाम किया है।

Below Post Banner
After Tags Post Banner 1
After Tags Post Banner 2
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close