तटबंध टूटने की अफवाह से मची अफरा-तफरी, नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी जारी
समस्तीपुर: बूढ़ी गंडक के जल स्तर में आज भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. आम लोगों का कहना है कि अबतक जितनी बार इस नदी में उफान आया है उसका प्रभाव मात्र कुछ दिनों के लिये ही हुआ करता था. लेकिन इस बार नदी में पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ोतरी जारी है. प्रशासन लाख भी इस बात का दावा करते हुये लोगों को इस बात से आश्वस्त कर रही है कि फिलहाल शहर पर कोई खतरा नहीं है. लेकिन लोग प्रशासन की बातों को मानने को तैयार नहीं हो रहे है.
शहरवासियों को जब यह सूचना मिलती है कि नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है तो अफवाहों का बाजार भी गर्म हो जाता है. लोग एक जगह से दूसरे जगह भागने लग जाते हैं. इसी का परिणाम यह होता है कि पिछले कई दिनों से घंटों शहर में जाम की स्थिति बन जाती है. आज भी दिन के 12 बजे से शाम के 5 बजे तक पूरा शहर जाम में फंसा रहा. लोग अपने-अपने वाहनों से तटबंध टूटने की अफवाह को सूनकर सुरक्षित स्थानों पर भागने को आतुर दिखे.
शहर का मुख्य सड़क के साथ-साथ छोटी-बड़ी सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. लोग रास्ता बदल-बदल के किसी तरह अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिये व्याकुल दिखे. शहर के इर्द-गिर्द 5 किलोमीटर के दायरे में वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी. एक पुलिसकर्मी ने बताया कि आज जितनी जाम लगी हुई है इसे समाप्त होने में शाम तक का समय लग जायेगा और हुआ भी यही.
इधर, बूढ़ी गंडक के जलस्तर में आज भी लगभग 8 इंच की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. हालांकि बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अधिकारियों का बताना है कि बूढ़ी गंडक के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से वर्षा नहीं हुई है जिसके कारण अब इसके जलस्तर में गिरावट की प्रबल संभावना है.