रजा जन सेवा सोसायटी द्वारा Ramadan Kits Distribution Program का आयोजन किया गया
कल 30 मार्च 2024 को रजा जन सेवा सोसायटी द्वारा Ramadan Kits Distribution Program का आयोजन किया गया था।
जिसमें 50 से ज्यादा गरीब लोगों को Ramdan kits बांटा गया। रजा जन सेवा सोसायटी के बारे हम आपको बता दें की रजा जन सेवा सोसायटी 2023 में बनी एक ऐसी संस्था है जो गरीब-बेसहारा लोगों के लिए ज़ोर-शोर से काम कर रही है। इस संस्था ने अब तक बहुत से कैम्प गरीब और जरूरतमंद लोगो के लिए लगा चुके हैं।
जिसमे सबसे पहला कैम्प 21-22 अक्टूबर 2023 को Medical camp, 15 दिसम्बर 2023 को कम्बल वितरण कैम्प, 19-24 दिसम्बर 2023 अधार सुधार कैम्प, 19 जनवरी 2024 कम्बल वितरण कैम्प, 28 जनवरी 2024 नि:शुल्क आँख जाँच कैम्प, 3 मार्च 2024 इस्तकबाल ए माहे रमजान और कल 30 मार्च 2024 को Ramdan kits Distribution Camp लगाया।
रजा जन सेवा सोसायटी के मेम्बर मुकद्दर से बात चित के दौरान हमने पुछा के उनके अगला कार्यक्रम कब और किस चीज का लगेगा तो उन्होंने बताया की रजा जन सेवा सोसायटी का अगला कार्यक्रम ईद की चाँद रात को गरीबो के लिए ईद के तोहफे के तौर पर कुछ चीजें दी जाएगी।
इस सोसायटी के दुसरे मेम्बर आफ़ो ने अपने बात चीत के दौरान उन्होनें रजा जन सेवा सोसायटी के लक्ष्य के बारे बताया, बताया की सोसायटी का ज्यादा प्रयास रहेगा की शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में काम करें। इन्होने आगे बताया की बताया कुछ जगहों को सोसायटी ने देखा है जहाँ निः शूल्क शिक्षा (Free Education) Provide कराएगें।