गर्ल्स हाईस्कूल का बनेगा नया भवन
दलसिंहसराय की बेटियों एवं उनके अभिभावकों के लिए एक अच्छी खबर है। वह यह कि अनुमंडल मुख्यालय स्थित बालिका उच्च विद्यालय का लुक बदलनेवाला है। पिछले दसाधिक वर्षों से वर्ग कक्ष के अभाव का सामना कर रहे इस विद्यालय के लिये भवन निर्माण की स्वीकृति मिल गई है।
शनिवार को हिन्दुस्तान से मोबाइल पर हुई बातचीत में उक्त जानकारी देते हुए उजियारपुर के विधायक सह पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने बताया कि शिक्षा विभाग से कई बार की मांग के उपरांत अंतत: भवन निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। बिहार राज्य आधारभूत संरचना के तहत विद्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।
भवन निर्माण पर कुल एक करोड़ 34 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन का अन्यत्र दूसरे किसी स्थल पर स्थानांतरण की प्रक्रिया में सफलता नहीं मिलने के कारण अब पूराने परिसर में ही भवन निर्माण कराया जायेगा।
भवन निर्माण हो जाने से स्कूल की करीब 1600 छात्राओं को अलग-अलग दिनों एवं पालियों में पढ़ने की नौबत नहीं आयेगी। मालूम हो कि 2012 में आरबी कॉलेज में संपन्न आमसभा में गर्ल्स स्कूल की छात्राओं की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों एवं प्रशासनिक महकमें को समस्या के शीघ्र निदान का निर्देश दिया था।