ठंड से गरीबों पर आफत, नहीं मिल रही मजदूरी
दरभंगा। क्षेत्र में पड़ रही कडाके की ठंड से लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया। बेनीपुर में अबतक ठंड से दस लोगों की मौत हो चुकी है।ठंड के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। लोग अपने अपने घरों में लकड़ी, भूसा व पुआल जलाकर ठंड से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं।
एसडीओ अमित कुमार द्वारा सभी चौक चौराहों पर अलाव जलाने का निर्देश अंचलाधिकारी को देने के बावजूद सरकारी स्तर पर कहीं भी अलाव नहीं देखी जा रही है। ठंड के कारण सबसे बुरा हाल रोज कमाने वाले मजदूरों की है। अधिकांश मजदूरों को इस भीषण ठंड में रोजगार नहीं मिलने के कारण दो वक्त की रोटी पर भी आफत आ गई है।
शाम पांच बजे के बाद ही क्षेत्र की अधिकांश सडकें सुनसान हो जा रही हैं। लोग अभी अपने अपने घरों के कंबल एंव रजाई में ही रहकर प्राणों की रक्षा करने में जुटे हैं। बाजारों एंव सरकारी कार्यालयों में लोगों की आवाजाही कम हो गई है।